अंबाला में जमीन खरीद-फरोख्त में लाखों की धोखाधड़ी: 20 कनाल 12 मरले जमीन की 26 लाख में हुई थी डील; 4 पर केस दर्ज

127
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के अंबाला जिले में जमीन की खरीद-फरोख्त में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने महेश नगर निवासी समीर की शिकायत पर 2 महिलाओं समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अंबाला में जमीन खरीद-फरोख्त में लाखों की धोखाधड़ी: 20 कनाल 12 मरले जमीन की 26 लाख में हुई थी डील; 4 पर केस दर्ज

20 कनाल 12 मरले की 26 लाख में हुई थी डील

शिकायतकर्ता समीर ने बताया कि उसने व उसके दोस्त सौरभ सिंह ने गांव चंदपुरा में 20 कनाल 12 मरले जमीन खरीदने के लिए गांव बड़ौली निवासी नक्षत्र कौर पत्नी सुखविंद्र सिंह, सुखविंद्र सिंह पुत्र मंगल सिंह और गांव मटहेड़ी निवासी गुरमीत सिंह पुत्र उजागर सिंह व दलेर कौर पुत्री उजागर सिंह के साथ 26 लाख रुपए में डील की थी।

पहले नक्षत्र कौर के साथ हुआ इकरारनामा

शिकायतकर्ता समीर ने बताया कि गांव बड़ौली निवासी नक्षत्र कौर उर्फ जसबीर कौर पत्नी सुखविंदर सिंह से 20 कनाल 12 मरले की जमीन खरीदने का इकरार हुआ। इसकी एवज में उन्हें 18 लाख रुपए नक्षत्र कौर को दिए। इनमें से साढ़े 9 लाख रुपए उसने तथा साढ़े 8 लाख रुपए उसके साथी सौरभ सिंह ने दिए।

यमुनानगर में हर वार्ड को मिलेंगे डेढ़ करोड़: नगर निगम बैठक में 52 प्रस्ताव पास; 78 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की तैयारी

गुरमीत सिंह व दलेर कौर को दिए 8 लाख

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी तरह एक इकरारनामा गुरमीत सिंह पुत्र अजैब कौर के साथ 2 कनाल 2 मरले भूमि के लिए हुआ। इसकी एवज में उन्होंने 3 लाख रुपए गुरमीत सिंह को दिए। इनमें से 2 लाख उसने तथा 1 लाख रुपए सौरभ सिंह ने दिए। इसके अलावा एक इकरारनामा गांव मटहेड़ी निवासी दलेर कौर पुत्री उजागर सिंह के साथ हुआ। उन्होंने गांव चंदुपरा में 2 कनाल 2 मरले भूमि खरीदने के लिए 5 लाख रुपए दिए, लेकिन दलेर कौर की 2 कनाल 2 मरले जमीन पर पहले से किसी अन्य व्यक्ति कब्जा किया हुआ था।

रजिस्ट्री कराने से मुकरे आरोपी

शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 अक्तूबर 2019 को आरोपियों ने रजिस्ट्री करानी थी, लेकिन वे रजिस्ट्री के समय मुकर गए। हालांकि, इकरारनामा में आरोपियों ने NOC से लेकर निशानदेही, चौड़ा रास्ता और रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक आरोपियों ने गुमराह करके रखा। पुलिस ने आरोपी नक्षत्र कौर उर्फ जसबीर कौर, उनके पति सुखविंद्र सिंह, गांव बड़ौली निवासी गुरमीत सिंह, गांव मटहेड़ी निवासी दलेर कौर के खिलाफ धारा 406, 420,120B के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.

महिला PSI समेत 5 पर धोखाधड़ी का केस: SC/ST एक्ट में समझौते के नाम पर ASI से लिए 30 लाख और शपथपत्र
.

Advertisement