हरियाणा के अंबाला शहर में बुधवार को 2 मंजिला मकान अचानक गिर गया। मलबे के नीचे दबने से 50 वर्षीय हरि राम की मौत हो गई। घटना अंबाला सिटी के जलबेहड़ा रोड स्थित परशुराम कॉलोनी की है। मकान गिरने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने पहले जेसीबी से मलबा हटाया, फिर लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
घर के बाहर बैठकर विलाप करती मृतक की पत्नी व अन्य।
पत्नी गई थी भीख मांगने
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मृतक की पत्नी रामपति भीख मांगने के लिए बाहर गई हुई थी। बताया गया कि बुधवार दोपहर बाद हरि राम भीख मांगने के बाद अपने किराए के घर पर आया था। वह घर पर आराम कर रहा था। गनीमत रही कि जिस वक्त मकान गिरा उस वक्त पड़ोस के बच्चे मकान के बाहर खेल रहे थे।
राजस्व विभाग द्वारा नंबरदारो को दिए जाएंगे स्मार्टफोन: एसडीएम
मकान का मलबा हटाते युवक।
1500 में किराए पर लिया था
राम पति ने बताया कि 2 दिन पहले ही उन्होंने 1500 रुपए में मकान किराए पर लिया था। इससे पहले वे घास मंडी में किराए का मकान लेकर रहते थे। उनको नहीं पता था कि हरिराम मौत के मुंह में जा रहा है। मकान जर्जर हो चुका था और हो रही बारिश ने भी इसकी छत को खोखला कर दिया था।
कावड़ यात्रा पर जाने से पहले जरूर करवाएं रजिस्ट्रेशन : एसपी आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया
मकान गिरने के बाद घटनास्थल पर एकत्रित हुई भीड़।
प्रशासन मामले की जांच कर करेगा कार्रवाई
एसडीएम हितेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत एंबुलेंस तैनात करने के साथ-साथ बाद राहत कार्य शुरू किया गया था। मलबे से एक व्यक्ति की बॉडी मिली है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया था। कहा कि उक्त मकान के साथ लगती बिल्डिंग का भी पीडब्ल्यूडी की ओर से निरीक्षण कराया जाएगा। साथ ही मकान मालिक की जानकारी जुटाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
.
नशे में नहीं खुलतीं बेटे की आंखें तो बुजुर्ग मां पेट भरने के लिए कर रही मजदूरी… देखिए रिपोर्ट…
.