हरियाणा के अंबाला जिले में हरिद्वार से कावंड़ लेकर लौट रहे 2 कावंड़िए हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गए, जबकि 4 कांवड़िए बाल-बाल बच गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि गंभीर रूप से झूलसे दोनों कांवड़िए को PGI चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा।
अंबाला में कावंड़ियों को लगा करंट: अंबाला-साहा रोड पर हाईटेंशन तारों की चपेट में आए; PGI चंडीगढ़ रेफर
अंबाला के रहने वाले हैं दोनों कावंड़िए
दोनों कावंड़ियों की पहचान अंबाला के खटीक मंडी निवासी 22 वर्षीय हिमांशु पुत्र रमेश कुमार तथा गवाल मंडी अंबाला कैंट निवासी 30 वर्षीय तिलक राज पुत्र कन्हैया लाल के रूप में हुई है। दोनों कावंड़ियों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
अस्पताल में उपचाराधीन हिमांशु।
इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, अंबाला कैंट से 12 युवाओं की टोली हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए रवाना हुई थी। हिमांशु और तिलक राज अपने साथियों के साथ 18 जुलाई को गंगाजल लेकर हर की पौड़ी से अंबाला के लिए रवाना हुए थे। वे 25 जुलाई की रात को अंबाला कैंट डस्ट्रियल एरिया के पास पहुंचे थे। अचानक उनकी कांवड़ सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गई। हादसे में तिलक राज और हिमांशु को करंट लगा। गंभीर हालत में दोनों को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। यहां से PGI रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।