अंबाला कैंट में युवती का छीना मोबाइल: ऑफिस से वापस लौट रही थी घर; बाइक पर आए 2 नकाबपोश बदमाश

66
Advertisement

हरियाणा के अंबाला कैंट में स्नैचरों के हौसले बुलंद हैं। दिन-दहाडे छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नकाबपोश 2 बदमाश ड्यूटी से वापस घर लौट रही युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। युवती ने अंबाला कैंट थाना पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है।

अंबाला कैंट में युवती का छीना मोबाइल: ऑफिस से वापस लौट रही थी घर; बाइक पर आए 2 नकाबपोश बदमाश

अंबाला कैंट के धर्मपुरा मोहल्ला निवासी हेरिका भारद्वाज ने बताया कि वह अंबाला कैंट में ही प्राइवेट नौकरी करती है। शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे वह ऑफिस से अपने वापस पैदल-पैदल अपने घर जा रही थी।

पीछे से आए बाइक सवार बदमाश
हेरिका ने बताया कि वह फोन पर बातचीत कर रही थी। जैसे ही वह SD विद्या स्कूल के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवार 2 बदमाश आए। दोनों नकाबपोश थे। इनमें से बाइक के पीछे बैठे युवक ने उसका मोबाइल पर झपट्टा मारा।

जब तक खुद को संभाला, फरार हो चुके थे बदमाश
हेरिका ने बताया कि जब तक वह खुद को संभाल पाती, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। उसने एक दुकानदार का मोबाइल लेकर अपने परिजनों और डायल-112 पर सूचित किया। बताया कि थोड़ी देर तक पुलिस मौके पर आ गई थी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। युवती ने बताया कि उसने अंबाला कैंट थाने में शिकायत सौंपी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केक काटकर मनाया संस्था का 7वां स्थापना दिवस

.

.

Advertisement