हमला व मारपिटाई करने का मामला दर्ज

173
Advertisement
 
एस• के• मित्तल   
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने हमला करके मारपिटाई करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को बालकेश, दिनेश, अक्षेरा,  रोहताश एवं अन्य तीन-चार के खिलाफ शिकायत देकर गांव मुआना निवासी रणबीर ने कहा कि मैं रोजाना की तरह मैं अपने मकान की रिपेयर करवा रहा था कि अचानक से मेरे इन आरोपियों ने आकर मेरे साथ धक्कामुक्की एवं मारपिटाई शुरु कर दी।
उन्होंने रिपेयर करवाया गया सारा निर्माण कार्य गिरवा दिया। इसके अलावा इनमें से किसी ने उसका करीब 13 हजार रुपया भी निकाल दिया। उन्होंने मुझे गोली मारने की धमकी देते हुए मुझे मेरे घर से भगा दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 147, 149, 506, 379, 323 व 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement