स्कूली बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

295
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      नगर के गोल्डन होप स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा अक्षय ऊर्जा एवं भविष्य सुरक्षा के संदेश भरे मॉडल पेश किए। कार्यक्रम में कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन डा. ललित मनचंदा ने की। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अक्षय ऊर्जा-जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा एवं जल विद्युत ऊर्जा पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। बीईओ दलबीर मलिक ने प्रस्तुत किए गए मॉडल को देखा और उसके बारे में चर्चा की। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement