सेक्टर 13 सब स्टेशन से जुड़े 13 फीडर प्रभावित: शहर के 28 फीडराें पर आज दो से तीन घंटे लगेगा बिजली कट

59
Quiz banner
Advertisement

शहर के 28 फीडराें पर अलग-अलग समय में दाे से तीन घंटे तक बिजली कट रहेगा। 33 केवी सेक्टर 14 सब स्टेशन पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से 100 बजे तक शटडाउन रहेगा। इस दौरान इस सब स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडर जिनमें ऋषि नगर, सेक्टर 14 बी, एनआरसीई, तेजा मार्केट, बीड़ एपी, आरडीएस पीरांवाली, सत्य नगर, अनाज मंडी, धोबीघाट, सेक्टर 14, सेक्टर 33, सर्वेश हॉस्पिटल की सप्लाई बाधित रहेगी।

कुरुक्षेत्र पुलिस सुलझा नहीं पाई नाबालिग की मौत की गुत्थी: साल पहले बर्थडे पार्टी में हुई थी संदिग्ध मौत; IG ने SIT गठित कार्रवाई के दिए निर्देश

इसके अलावा 33 केवी सब स्टेशन सेक्टर 13 में शुक्रवार को सुबह 7 से लेकर 9 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस सब स्टेशन से निकलने वाले फीडर जिनमें सेक्टर 16, सेक्टर-17, हरिदास कॉलोनी, सेक्टर 13 फीडर, तोशाम रोड, जिंदल हॉस्पिटल, डाबड़ा रोड, लाडवा एपी फीडर, मिरकां डीएस, स्पिनिंग मिल, एसटीपी, अमरदीप कॉलोनी, हॉस्पिटल हाेट लाइन, हुड्डा वाटर वर्क्स फीडर की सप्लाई बाधित रहेगी।

बिजली निगम के अधिकारियाें ने बताया कि मरम्मत के कार्य के चलते सेक्टर 9-11 सब स्टेशन पर सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक मरम्मत कार्य के लिया सप्लाई बंद रहेगी। जिस कारण इस पावर हाऊस से चलने वाले सभी 11 केवी फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दाैरान ओल्ड मॉडल टाउन और वाटर वर्क्स व सेक्टर 9- 11 का आधा एरिया प्रभावित रहेगा।

एलोन मस्क स्टार्ट-अप न्यूरालिंक को मस्तिष्क प्रत्यारोपण के मानव परीक्षण के लिए अमेरिकी सरकार की अनुमति मिली

.

.

Advertisement