एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधडी करके पैसे ऐंठने, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने व झुठे दस्तावेज तैयार करवाकर अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को जगदीप सिंह व सुरेंद्र निवासी वार्ड नंबर 12, गुरुद्वारा गली सफीदों के खिलाफ शिकायत देकर गांव ऐंचरा खुर्द निवासी सुमन देवी ने कहा कि आरोपियों की सब्जी मंडी सफीदों के पास कपड़े की दुकान है और इस दुकान पर मैं पिछले 7-8 साल से ग्राहक थी।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधडी करके पैसे ऐंठने, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने व झुठे दस्तावेज तैयार करवाकर अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को जगदीप सिंह व सुरेंद्र निवासी वार्ड नंबर 12, गुरुद्वारा गली सफीदों के खिलाफ शिकायत देकर गांव ऐंचरा खुर्द निवासी सुमन देवी ने कहा कि आरोपियों की सब्जी मंडी सफीदों के पास कपड़े की दुकान है और इस दुकान पर मैं पिछले 7-8 साल से ग्राहक थी।
एक दिन मैं दुकान पर कपड़े लेने के लिए गई हुई थी तो दुकान के मालिक जगदीप सिंह मुझसे कहने लगा कि बेटा क्या कर रहा है तो मैने उसको बताया कि मेरा लड़का 12वी कक्षा करने के बाद पीटी क्लीयर कर चुका है। जिस पर उसने कहा कि हम आपके लड़के को अस्ट्रेलिया भिजवा देते है और हम काफी लोगों को विदेश मे अलग-अलग जगह भेज चुके है। मैं उसकी बातों में आ गई और मैने अपने बेटे को उनसे मिलवाने के लिए उन्हे अपने घर पर बुला लिया। आरोपी जगदीप सिंह मेरे घर पर आया और मेरे बेटे से मिला व उसके सारे कागजात चेक किए। उसके बाद वह कागजातों को अपने साथ ले गया और कहा कि कुछ दिन का समय लगेगा मैं आगे बात करके खर्चा बता दुंगा।
10 दिन बाद जगदीप सिंह का फोन आया और कहा कि इस कार्य में 20 लाख रूपए लगेंगे लेकिन पहले 4 लाख रूपए प्रोसेस फीस का खर्चा होगा। 30 मई 2022 को जगदीप सिंह मेरे घर आया और 1,50,000 रूपए कैश ले गया। उसके बाद 15 जून 2022 को 50,000 रूपए फोन पे के माध्यम से, 16 जून 2022 को 1,50,000 रूपए आरटीजीएस द्वारा तथा उसी दिन 50,000 रूपए फोन पे के द्वारा दिए गए। इसके बाद दोनों आरोपी मुझे व मेरे बेटे को आगे से आगे समय देते रहे। जब मंै उनसे फोन पर संपर्क करके पैसे वापस मांगती या फिर अपने बेटे को विदेश भेजने को बोलती तो उन्होंने पहले तो मेरे पैसे वापस करने की हामी भर दी।
इसके बाद वो हमारे पैसे वापिस देने मे आनाकानी करने लगे और बार-बार झूठ बोलते रहे। जब उनसे फिर से संपर्क किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और हमें धक्के देकर घर से निकाल दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादस की धारा 420 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।