रेवाड़ी में युवक से 32 हजार की ठगी: मोबाइल पर आए लिंक पर डाली नेट बैंकिंग की डिटेल, कट गए पैसे

हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक के साथ करीब 32 हजार रुपए की ठगी हो गई। शातिर ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक ओपन करते ही उसमें नेट बैंकिंग से संबंधित जानकारी एड कर दी। उसके बाद खाते से राशि निकल गई। कसौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

धरना-प्रदर्शन को कर दिया है स्थगित: उद्यमियों को पीएनजी और बायोमास उपकरण पर ब्याज फ्री लोन देगी सरकार: सीएम

मिली जानकारी के अनुसार, गांव बनीपुर निवासी विशाल कुमार सेक्टर-3 स्थित एक कंपनी में जॉब करता है। दोपहर के वक्त उसके मोबाइल नंबर पर एक लिंक आया। उसमें बैंक से संबंधित जानकारी दी हुई थी। विशाल ने लिंक को ओपन कर दिया। इसके बाद उससे नेट बैंकिंग से संबंधित जानकारी मांगी गई। विशाल ने बैंक से संबंधित सारी जानकारी उसमें एड कर दी।

कुछ मिनट बाद ही उसके एचडीएफसी बैंक के खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। उसके खाते से शातिर 31 हजार 985 रुपए साफ कर दिए। पैसे कटने का मैसेज आते ही उसने बैंक से संपर्क किया। बैंक से मिली जानकारी के बाद उसे आभास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने बैंक से सारी डिटेल एकत्रित करके कसौला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल ठगी करने वाले शातिर का पता नहीं चल पाया है।

 

खबरें और भी हैं…

.हरियाणा कांग्रेस को ‘गांधी परिवार’ का साथ नहीं: आदमपुर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम नहीं; भूपेंद्र हुड्‌डा प्रचार को लीड करेंगे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *