रेवाड़ी में इंजीनियर को लूटा: नशीला पदार्थ सुंघा कर कार, लैपटॉप और मोबाइल ले गए; 3 युवकों को दी थी लिफ्ट

53
App Install Banner
Advertisement

रेवाड़ी शहर के हूडा बाइपास स्थित कंटेनर डिपो के पास लिफ्ट लेकर कार में सवार हुए 3 बदमाशों ने एक कंपनी के इंजीनियर को लूट लिया। बदमाशों ने इंजीनियर को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और बदमाश उसके बाद उसे बाइपास पर गोलगढ़ के निकट फेंकर फरार हो गए। इस मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

छठे जाट मेले में दीनबंधु छोटू राम को किया याद: लंदन में हरियाणवी वेशभूषा में पहुंचे प्रदेशवासी; पारंपरिक पकवानों का लिया आनंद

कार में लिफ्ट लेकर सवार हुए बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के भाड़ावास रोड स्थित परशुराम कालोनी निवासी अमित कुमार बावल की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है। अमित बीती रात अपनी ऑल्टो कार से घर की तरफ आ रहे थे। बाइपास पर IOC चौक से निकलते ही कंटेनर डिपो के पास 3 युवकों ने अमित को हाथ देकर रुकवाया और फिर कार में लिफ्ट लेकर बैठ गए। 1 युवक कार में आगे तो 2 युवक पीछे बैठ गए। पीछे बैठे युवकों ने अमित कुमार के मुंह पर रुमाल रख कर कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया।

सुबह गोकलगढ़ के पास बेहोश मिला

अमित को अलसुबह जब होश आया तो उसने खुद को गांव गोकलगढ़ के पास बाइपास पर ही सड़क किनारे पड़ा पाया। उसने किसी राहगिरे की मदद से पहले परिजनों को सूचना दी। इधर देर रात से ही अमित के घर नहीं पहुंचने की वजह से परिजन भी रातभर ढूंढते रहे। सूचना के तुरंत बाद परिजन अमित के पास गोकलगढ़ पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

कार और सामान लूटा

अमित कुमार को बाइपास पर फेंकने के बाद बदमाश उसकी कार, लैपटॉप, मोबाइल व पर्स अपने साथ ले गए। लूट की वारदात की सूचना के बाद डीएसपी संजीव कुमार, मॉडल टाउन थाना एसएचओ संजय कुमार व सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज SI अजय कुमार ने पीड़ित से वारदात की जानकारी ली।

देखें: एशेज लंच ब्रेक के दौरान उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर लॉन्ग रूम में सदस्यों के साथ बहस करते हैं

पुलिस ने अमित की शिकायत पर धारा 328, 365, 395 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की धर पकड़ को लेकर लोकल पुलिस के अलावा CIA टीमों को भी लगाया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement