राहुल गांधी से लड़कियों ने पूछा- शादी क्यों नहीं की: कांग्रेस सांसद बोले- काम में इतना उलझा कि इसके बारे में सोच ही नहीं पाया

 

राजस्थान के जयपुर स्थित महारानी कॉलेज में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

राहुल गांधी से जयपुर में लड़कियों ने पूछा कि अब तक आपने शादी क्यों नहीं की? इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा- अपने काम और कांग्रेस पार्टी के भीतर इतना बिजी हो गया कि शादी के बारे में सोच ही नहीं सका।

राहुल गांधी से लड़कियों ने पूछा- शादी क्यों नहीं की: कांग्रेस सांसद बोले- काम में इतना उलझा कि इसके बारे में सोच ही नहीं पाया

स्टूडेंट्स ने राहुल से यह भी पूछा कि अगर आपको एक दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे? हालांकि, इस सवाल के जवाब वाला हिस्सा वीडियो में नहीं दिया गया।

राहुल पिछले दिनों जयपुर स्थित महारानी कॉलेज गए थे। यहां कॉलेज छात्राओं ने उनसे पंसदीदा खाने से लेकर फेवरेट प्लेस तक कई सवाल किए। राहुल गांधी के 13 मिनट का यह वीडियो उनके यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया है। पूरी बातचीत सिलसिलेवार पढ़ें…

छात्रा- सर, आप इतने स्मार्ट हैं, इतने अच्छे दिखते हैं, फिर अब तक शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा?
राहुल- क्योंकि मैं अपने काम में, कांग्रेस पार्टी में बिल्कुल उलझ गया हूं।

छात्राओं से बातचीत का वीडियो राहुल ने अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड किया है।

छात्राओं से बातचीत का वीडियो राहुल ने अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड किया है।

छात्रा- जातीय जनगणना को लेकर आप क्या सोचते हैं?
राहुल- सच्चाई ये है जो लोवर कास्ट है, वो देश के पावर स्ट्रक्चर में इन्वॉल्व ही नहीं है। किसी को पता ही नहीं है कि देश में ओबीसी कितने हैं? दलित कितने हैं और ट्राइबल्स कितने हैं? अगर आपको चोट लगती है तो पहले एक्स-रे किया जाता है कि हड्डी कहां टूटी है? फिर उसी हिसाब से इलाज किया जाता है। जातीय जनगणना भी एक्सरे की तरह ही है। इससे पता चलेगा कि कितने लोग हैं? किस कम्युनिटी के हैं? इससे पता चलेगा कि उनका स्टेटस क्या है।

ज्वैलर्स की तिजोरी काटकर लाखों के गहनों पर हाथ साफ करने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीनों चोर, दुकान की पिछली गली से दाखिल हुए थे चोर

छात्रा- अगर आप नेता नहीं बनते तो क्या बनते?
राहुल- मैं बहुत कुछ बन सकता था। जैसे- टीचर या फिर कुक।

छात्रा- आपकी कॉलेज क्रश का नाम क्या है?
राहुल ने जवाब नहीं दिया।

राहुल ने छात्राओं से अपने जीवन और राजनीति को लेकर बातचीत की।

राहुल ने छात्राओं से अपने जीवन और राजनीति को लेकर बातचीत की।

छात्रा- आपकी फेवरेट जगह कौन सी है?
राहुल- मैं जहां तक अभी गया नहीं हूं, क्योंकि मुझे नई-नई जगह घूमना और देखना बहुत पसंद है।

छात्रा- आपका पंसदीदा खाना क्या है?
राहुल- करेला, मटर और पालक को छोड़कर किसी चीज से कोई दिक्कत नहीं है।

छात्रा- आप अपने स्किन के लिए क्या करते हैं?
राहुल- मैं चेहरे में कभी भी साबुन या फिर क्रीम नहीं लगाता। केवल पानी से चेहरा धो लेता हूं।

वीडियो में ये नहीं बताया गया कि किस तारीख को राहुल महारानी कॉलेज गए थे।

वीडियो में ये नहीं बताया गया कि किस तारीख को राहुल महारानी कॉलेज गए थे।

छात्रा- इंस्टाग्राम रील्स में आपका एक मीम चलता है, जिसमें आप कह रहे हैं कि खत्म, टाटा, बॉय-बॉय। इस पर आपका क्या रिएक्शन है।
राहुल- कभी-कभी ऐसा बोलना पड़ता है।

छात्रा- अगर आप एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनें तो क्या करना चाहेंगे?
राहुल- वीडियो में इस सवाल के जवाब का हिस्सा नहीं है।

मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें …

शादी पर पहली बार बोले राहुल गांधी, बताया कैसी लड़की चाहिए, उसमें कैसे गुण होने चाहिए

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शादी पर सवाल हुआ। जवाब बेहद दिलचस्प था। राहुल यात्रा के दौरान अपनी दादी इंदिरा गांधी के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा- इंदिरा गांधी उनके जीवन का प्यार हैं, उनकी दूसरी मां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!