Advertisement
10 बाई 12 का कमरा। एक कोने में अलमारी है, जो किताबों से भरी है। दूसरी तरफ किचन है। जिसका दायरा 3 बाई 3 फीट का होगा। छोटे डिब्बों में मसाले, चायपत्ती और चीनी रखी है। उससे बड़े डिब्बों में चावल और दाल। कुंदन करीब 8 सालों से ऐसे ही कमरों में रह रहे। 3 बार पीसीएस की प्री परीक्षा निकाली, लेकिन हर बार मेंस में फेल हो जाते। जब रिजल्ट आता, तो देखकर रोते। परिवार के लोग समझाते। दोस्त कहते- वंस मोर। कुंदन को हिम्मत मिलती और वह फिर से जुट जाते।
हर अंधेरे का अंत होता ही है। कुंदन की जिंदगी में मेंस की
Advertisement