महाराणा प्रताप जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर

122
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों उपमंडल के गांव सिवानामाल में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव की स्वास्थ्य केंद्र पर एक रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजू मोर व पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने शिरकत की।
वहीं विशिष्टातिथि के रूप में जिला पार्षद प्रतिनिधि जोगिंद्र पहलवान, जिला पार्षद हैप्पी कालवा, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन विक्रम राणा उपस्थित रहे। जिन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 78 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। गांव की आयोजक संस्था महाराणा प्रताप युवा समिति द्वारा कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि महाराणा प्रताप ने जिन आदर्शों की स्थापना की, उससे हम सबकों प्रेरणा लेनी चाहिए।
हमें महापुरुषों की जीवनी से सीख लेते हुए अपने जीवन में उसे धारण करना चाहिए। इस मौके पर कालवा सीएचसी के एसएमओ डा. अरूण, प्रधान राममोहन राणा, उपप्रधान मनोज राणा, सतविंद्र राणा, सोनू राणा, डा. सुमित हुड्डा, रणबीर सिंह मौजूद थे।
Advertisement