आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर
एसडीएम व डीएसपी से मिले परिजन
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव कुरड़ में एक बच्चे को अगवा व जान से मारने की कोशिश करने के मामले में बच्चे के परिजन आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम सत्यवान मान व डीएसपी आशिष कुमार से मिले।
वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दोनों अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में बच्चे की मां कविता ने बताया कि 4 मई की दोपहर को करीब 12 बजे वह घर में अकेली थी और सिलाई का कार्य कर रही थी कि इसी दौरान गांव की आरोपी महिला मीना मेरे घर में बुरी नियत से घुस गई। मेरा 3 वर्षीय बेटा खुशप्रित नीचे खेल रहा था कि अचानक उसके चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी। मैने नीचे आकर देखा तो पाया आरोपी मीना प्रार्थीया मेरे बच्चे को जान से मारने की नियत से उसका मुंह अपने हाथ से दबाए हुए थीं तथा उसे अगवा करके कहीं ले जाने की फिराक में थी।
Summer Vacation: हरियाणा में जून से होगी समर वेकेशन, ऐसे जारी रहेगी 10वीं-12वीं के छात्रों की पढ़ाई
मैने किसी तरह से अपने बच्चे को मीना से छुड़वाया व उसे धक्का देकर कमरे में बंद कर दिया। मैने उसी समय डायल 112 पर फोन करके पुलिस को मौके पर बुलाया और आरोपी मीना को पकड़कर थाने ले गयी। उसने बताया कि यह सारा घटनाक्रम उसके पड़ौस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। परिजनों का कहना था कि मीना के खिलाफ उसी दिन शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद वे पुलिस अधीक्षक से मिले थे। उसके बाद 23 मई को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 365, 511, 452 व 506 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी को अब तक नहीं पकड़ गया है। पुलिस आरोपी को पकडऩे की बजाए उन्ही को झुठा बता रही है व शिकायत वापिस लेने का दबाव बना रही है। परिजनों ने प्रशासन से आरोपी को पकडऩे की मांग की है। ज्ञापन लेकर दोनों अधिकारियों ने परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।