नकाब में आकर मारी चोट

120
Advertisement
एस• के• मित्तल     
सफीदों,        उपमंडल सफीदों के गांव हाडवा के सतपाल की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सतपाल ने कहा कि विगत सांय जब वह अपने दूसरे मकान में जा रहा था दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर मुंह ढककर उसके पास आए जिन्होंने उसके सिर पर किसी तेज हथयार से चोट मारी और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
Advertisement