डिस्ट्रक्ट मजिस्ट्रेट ने अपनी कुर्सी पर पुजारी को बैठाया: विवाद हुआ तो बोले- गुरु को सम्मान दे रहा था; साउथ-वेस्ट दिल्ली का मामला

 

IAS IAS अधिकारी लक्ष्य सिंघल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात एक IAS अफसर ने अपनी कुर्सी पर एक पुजारी को बैठाया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद IAS अफसर विवाद के घेरे में आ गए। वीडियो वायरल होने के बाद अफसर ने माफी मांग ली, लेकिन उन्हें भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी गई है।

डिस्ट्रक्ट मजिस्ट्रेट ने अपनी कुर्सी पर पुजारी को बैठाया: विवाद हुआ तो बोले- गुरु को सम्मान दे रहा था; साउथ-वेस्ट दिल्ली का मामला

रेवेन्यू डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि साउथ-वेस्ट दिल्ली में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात 2019 बैच के IAS अधिकारी लक्ष्य सिंघल ने अपनी गलती मान ली है। लक्ष्य का कहना है कि अपने गुरु को कुर्सी पर बैठाकर वे सिर्फ उन्हें सम्मान दे रहे थे, और इसका उनकी आधिकारिक जिम्मेदारी से कोई लेना-देना नहीं है।

वायरल वीडियो से ली गई दो तस्वीरें…

पहले IAS सिंघल ने अपने गुरु को फूल माला और शॉल पहनाया।

पहले IAS सिंघल ने अपने गुरु को फूल माला और शॉल पहनाया।

इसके बाद वे हाथ जोड़कर अपने गुरु के सामने नतमस्तक हो गए।

इसके बाद वे हाथ जोड़कर अपने गुरु के सामने नतमस्तक हो गए।

अफसर ने कहा- वे मेरे जन्म के समय से मेरे गुरु हैं
IAS सिंघल ने बताया कि जिन्हें मैंने कुर्सी पर बैठाया, वे मेरे जन्म के समय से मेरे गुरु हैं। मैंने उन्हें सम्मानित करने के लिए अपने दफ्तर आमंत्रित किया था। जब मैं कॉलेज में था, तो उन्होंने ही मुझे सलाह दी थी कि UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी करूं। मैं आगे ध्यान रखूंगा कि ऐसी गलती न हो।

जोशीमठ के बाद अब लाहौल-स्पीति के घर दरक रहे: गांव के 16 में से 9 घरों में दरारें, लोग बाहर सो रहे, बोले- सर्वे कराएं

ये खबर भी पढ़े…

कर्नाटक की महिला IAS-IPS ऑफिसर्स का बिना पोस्टिंग तबादला:फेसबुक पर प्राइवेट फोटो शेयर किए थे, सरकार ने लिया एक्शन

फरवरी में कर्नाटक सरकार ने सोशल मीडिया पर दो महिला ब्यूरोक्रेट के झगड़े के मामले में एक्शन लिया था। तत्कालीन सीएम बोम्मई ने दोनों महिला अधिकारियों की बिना कहीं पोस्टिंग किए तबादला कर दिया। दरअसल, IPS ऑफिसर डी रूपा मौदगिल ने IAS ऑफिसर रोहिणी सिंधुरी की प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। साथ ही उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। इसके बाद रोहिणी ने रूपा को मानसिक रूप से बीमार बता दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.
ट्रेन में फायरिंग के आरोपी-जवान की मानसिक स्थिति ठीक थी: GRP के आरोप पत्र से खुलासा, जुलाई में जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में 4 लोगों को मारी थी गोली

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!