टोहाना के डॉक्टर से मांगी फिरौती: पर्ची में लिखा- ‘आज मेरा टाइम है, पैसे दो दो, नहीं तो अब आपका टाइम खराब’;

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक निजी अस्पताल के संचालक डॉक्टर से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। अस्पताल में पर्ची थमा कर चेतावनी दी गई कि डॉक्टर उस समय मेरा टाईम खराब था, अब आपका टाइम खराब है, पैसे दे दो। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत मिलने पर समैण गांव के एक युवक पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पर्ची डालने वाले शख्स की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

हांसी में पंचायत चुनाव के नामांकन 11 तक: 55 गांवों में 1.46 लाख मतदाताओं के लिए 172 मतदान केंद्र; तैयारी अंतिम चरण में

पुलिस को दी शिकायत में डॉ. महेश आहूजा ने बताया कि टोहाना के कैंची चौक पर उनका जनता आई एवं मैटर्निटी अस्पताल है। 3 नवंबर को उनकी एंबुलेंस पर नया ड्राइवर कमालवाला निवासी कुलदीप सिंह को रखा गया है। बीती शाम करीब साढ़े 5 बजे कुलदीप अस्पताल के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर एक युवक आया और उसे एक पर्ची देकर चला गया।

बाइक सवार द्वारा दी गई पर्ची एकता लैबोरेटरी के नाम थी। उन्होंने बताया कि पर्ची पर लिखा हुआ था ‘डॉक्टर साहब आपने पुराने टाइम में मेरे साथ ठीक नहीं किया था, उस समय मेरा टाइम खराब था तो मैं चुप था, आज मेरा टाइम है, पैसे दो दो, नहीं तो अब आपका टाइम खराब है, मेरा तो है ही’। डॉक्टर आहूजा ने बताया कि इसके नीचे अंग्रेजी में दि बंटू समैन लिखा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
BJP ने उपचुनाव में हार का सिलसिला तोड़ा: भव्य बिश्नोई ने विरासती गढ़ बचाया; कांग्रेस को गुटबाजी ले डूबी, AAP को लोगों ने नकारा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!