जम्मू में पिछले साल घुसपैठ की एक भी घटना नहीं: BSF के IG बोले- पाकिस्तान ने हमास जैसा हमला किया तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा

34
जम्मू में पिछले साल घुसपैठ की एक भी घटना नहीं: BSF के IG बोले- पाकिस्तान ने हमास जैसा हमला किया तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा
Advertisement

 

BSF के IG डीके बूरा ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।

जम्मू में BSF फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल (IG) डीके बूरा ने मंगलवार को दावा किया कि पिछले साल जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की एक भी घटना नहीं हुई। दो-तीन बार घुसपैठ की कोशिशें हुई थीं, लेकिन सभी को नाकाम कर दिया गया।

साइक्लोन मिचौंग आंध्र तट से टकराकर उत्तर की तरफ बढ़ा: 100 से ज्यादा ट्रेनें और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल; चेन्नई में 17 लोगों की मौत

डीके बूरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- अगर भारत में पाकिस्तान की तरफ से हमास की तरह एयर स्ट्राइक हुए तो भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। नापाक इरादे रखने वाले लोग भारत की मिट्टी पर कदम नहीं रख पाएंगे।

वहीं पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन पर डीके बूरा ने कहा- हाल के दिनों में ऐसी तीन घटनाएं हुई हैं। तीनों बार BSF ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। हमारी कार्रवाई से पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा है।

डीके बूरा ने बताया कि सीजफायर का मकसद भारत में आतंकियों को भेजना नहीं, बल्कि कुछ और ही है। हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसका खुलासा करने से इनकार किया।

पाकिस्तान ने पिछले दो महीने में 3 बार सीजफायर तोड़ा
इस साल अक्टूबर और नवंबर में पाकिस्तान ने तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। सबसे पहले 17 अक्टूबर को पाक रेंजर्स की तरफ से फायरिंग की गई थी। इसमें दो BSF जवान घायल हुए थे।

दूसरी बार 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया और सुचेतगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में BSF का एक जवान और एक महिला घायल हो गई।

इसके बाद जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने नयनपुर पोस्ट पर 8 नवंबर को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई। इसमें BSF के एक जवान की मौत हो गई थी।

क्या होता है सीजफायर उल्लंघन
सीजफायर एक समझौता होता है, जिसमें दो देश एक-दूसरे के बॉर्डर पर किसी भी तरह का अटैक नहीं करने का वादा करते हैं। सीजफायर दो देशों के बीच युद्ध रोकने या विवाद खत्म करने के लिए किया जाता है।

अगर इस समझौते के बाद भी कोई देश बॉर्डर पर दूसरे देश पर अटैक करता है तो उसे सीजफायर का उल्लंघन कहा जाता है।

भारत-पाक के बीच 2021 में सीजफायर का समझौता हुआ
भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी, 2021 को सीजफायर समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों देशों ने घोषणा की कि वे जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम पर सभी समझौते का सख्ती से पालन करेंगे। तब इस्लामाबाद और नई दिल्ली में जारी एक संयुक्त बयान में इसका ऐलान किया गया था।

जम्मू में पिछले साल घुसपैठ की एक भी घटना नहीं: BSF के IG बोले- पाकिस्तान ने हमास जैसा हमला किया तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा

पाकिस्तान ने कब-कब सीजफायर का उल्लंघन किया
भारत और पाकिस्तान ने सबसे पहले 2003 में सीजफायर समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन पाकिस्तान इसका उल्लंघन करता आया है। 2020 में 5,000 से ज्यादा बार गोलीबारी की घटना हुई, जो एक साल में सबसे ज्यादा थी।

2021 में युद्धविराम की घोषणा से पहले, पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलाबारी की थी, जिससे भारत में बॉर्डर के पास के स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और धार्मिक स्थानों को नुकसान पहुंचा था।

2018-2020 में पाकिस्तान ने 10,752 बार सीजफायर तोड़ा
फरवरी 2021 में लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि 2018, 2019 और 2020 में पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के कुल 10,752 मामले हुए थे। जिसमें 364 सुरक्षाकर्मी और 341 नागरिक घायल हुए।

ये खबरें भी पढ़ें…

जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग:BSF जवान की मौत; तीन हफ्ते में तीसरी बार सीजफायर उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में 8 नवंबर को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई। BSF अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने नयनपुर पोस्ट पर गोलीबारी हुई, जिसमें BSF का एक जवान घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें…

जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में दो BSF जवान घायल:2021 के शांति समझौते के बाद पहली बार सीजफायर तोड़ा

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 17 अक्टूबर को पाक रेंजर्स की तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें दो BSF जवान घायल हो गए। BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) PRO के मुताबिक, यह घटना इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुबह 8:15 बजे हुई। पूरी खबर पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.

पश्चिम बंगाल में 29वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे बॉलीवुड स्टार; सलमान की रिक्वेस्ट पर CM ममता थिरकीं
.

Advertisement