चौड़ी करके बनाई जा रही रताखेड़ा संपर्क सड़क

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल क्षेत्र में अनेक ग्रामीण संपर्क सड़कों को हरियाणा स्टेट मार्केटिंग बोर्ड चौड़ी करके बना रहा है। इसी श्रृंखला में सफीदों-जींद सड़क मार्ग से रत्ताखेड़ा गांव तक की संपर्क सड़क को अब चौड़ा करके बनाया जा रहा है।

SEE MORE:

Gold Hallmarking में क्‍या है HUID नंबर? जेवर की शुद्धता के लिए है कितना जरूरी, जानिए यहां

कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस सड़क की चौड़ाई पहले 12 फुट थी और इसे अब 18 फुट चौड़ी बनाया जा रहा है। मौके पर ठेकेदार राजेश ने बताया कि मजदूर ना मिलने से कई महीने तक लटक गई इस काम की वाटर बॉन्डिंग अब दोबारा करनी पड़ रही है। बता दें कि पत्थर के ऊपर बृहस्पतिवार को इस सड़क पर मिट्टी डाली जा रही थी जिस पर कई ग्रामीणों के एतराज के बाद कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कुमार से संपर्क किया गया जिन्होंने बताया कि पत्थर के ऊपर कुछ मिट्टी डालकर पानी मिलाकर उसकी कुटाई करके वाटर बॉन्डिंग करनी पड़ती है ताकि ताकि कुटाई के बाद पत्थर ठीक से जम जाए।

RRR Box Office: ‘केजीएफ 2’ की रिलीज से पहले राजामौली की फिल्म ने कर ली इतनी कमाई, जानें- नेट कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *