चोरी से फसल काटने के आरोप में 6 पर केस दर्ज हटकेश्वर तीर्थ की जमीन का है मामला

एस• के• मित्तल 
        सफीदों पुलिस ने उपमंडल सफीदों के गांव हाट के ऐतिहासिक श्री हटकेश्वर तीर्थ की 312 कनाल 19 मरले जमीन से अनधिकृत रूप से फसलों की कटाई करने के आरोप में इस गांव के 6 लोगों पर चोरी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में हटकेश्वर तीर्थ की प्रबंधक समिति के प्रधान वीरेंद्र, तीर्थ की जमीन से फसल काटने के आरोपी सुरेंद्र, रमेश, राजेश, भूपेश व ओमप्रकाश को नामजद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस जमीन को लेकर सफीदों के अतिरिक्त सिविल जज, सीनियर डिवीजन अजय कुमार की अदालत में वर्ष 2020 में अमित वगैरह ने आरोपियों पर दीवानी मुकदमा दायर किया था जिसमें अदालत ने दोनों पक्षों को प्रतिबंधित करके सफीदों के तहसीलदार को इसका रिसीवर नियुक्त किया था। रिसीवर ने पिछले वर्ष इस जमीन को पट्टे पर नीलाम करने का प्रयास किया तो कोई बोली देने नहीं आया।
सूत्रों ने बताया कि बाद में कमेटी ने खुद 5 लोगों को इसे पट्टे पर दे दिया। अब यह मुकदमा रिसीवर की शिकायत पर सदर थाना में दर्ज किया गया है जिसकी जांच सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!