मरीजों को दी गई नि:शुल्क दवाईयां
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की आदर्श कालोनी स्थित हरिजन चौपाल में शुक्रवार को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने शिरकत की। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। कालोनीवासियों ने अतिथियों का फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया। शिविर में डा. भावना सिंह व डा. मुकेश सहरावत ने शिविर में आए करीब 200 मरीजों का स्वास्थ्य जांचकर व उचित परामर्श देकर उन्हे नि:शुल्क दवाईयां दी गई। इस मौके पर ब्लड शुगर, खून की मात्रा व रक्तचाप की जांच भी नि:शुल्क की गई। अपने संबोधन में मुख्यातिथि पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य से ही सुगम जीवन की कामना की जा सकती है।
यह भी देखें:-
वीर भवन में 3 अप्रैल की सीएम रैली को लेकर कर्मबीर सैनी ने किस प्रकार कार्यकर्ताओं में भरा जोश… देखिए लाइव…
आज की भागमभाग की जिंदगी में इंसान अपने स्वास्थ्य व खानपान के प्रति लापरवाह हो गया है और उसका दुष्परिणाम यह है कि मनुष्य रोगग्रस्त होता चला जा रहा है। ऐसे में इस प्रकार के चिकित्सा शिविर अपने आप में महत्वपूर्ण होते चले जाते हैं। इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि लोग इनमें आकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मेडीकल नगर के विभिन्न स्थानों पर लगवाएं जाएंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-