कुरुक्षेत्र पुलिस सुलझा नहीं पाई नाबालिग की मौत की गुत्थी: साल पहले बर्थडे पार्टी में हुई थी संदिग्ध मौत; IG ने SIT गठित कार्रवाई के दिए निर्देश

आईजी से मुलाकात करने पहुंचे बच्चे के परिजन।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए नाबालिग की मौत की गुत्थी पुलिस 1 साल में भी नहीं सुलझा सकी है। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने IG अंबाला शिवास कविराज से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। इस पर IG ने संज्ञान लेते हुए SP को SIT गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।

कुरुक्षेत्र पुलिस सुलझा नहीं पाई नाबालिग की मौत की गुत्थी: साल पहले बर्थडे पार्टी में हुई थी संदिग्ध मौत; IG ने SIT गठित कार्रवाई के दिए निर्देश

कुरुक्षेत्र पुलिस ने बच्चे की मां पिंकी की शिकायत पर 8 को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिशन हत्या का केस दर्ज किया था। मां के आरोप हैं कि वह बार-बार पुलिस प्रशासन से मुलाकात करके गुहार लगाती रही, लेकिन कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।

बर्थडे पार्टी के दौरान हुई थी संदिग्ध मौत
अंबाला के बराड़ा निवासी 17 वर्षीय हर्ष कुमार की 10 जून 2022 को कुरुक्षेत्र में झांसा रोड स्थित डिफेंस होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। कृष्णा गेट थाना पुलिस ने हर्ष कुमार के परिजनों के समक्ष हर्ष के दोस्तों समेत 12-14 लोगों से पूछताछ की थी। इस दौरान कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर हर्ष के 8 दोस्तों समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

दोस्त अनमोल की बर्थडे पार्टी में गया था हर्ष

प्रीत नगर बराड़ा निवासी पिंकी रानी ने बताया कि उसके बेटे हर्ष कुमार को आशु ने 10 जून 2022 को कॉल करके अनमोल की बर्थडे पार्टी में बुलाया था। इसी दिन रात 8 बजे हर्ष ने कॉल करके कहा था कि वह रात को घर नहीं आएगा, लेकिन रात 12 बजे उसकी बड़ी बहन नीलम ने कॉल करके बताया था कि हर्ष कुमार को चोट लगने के कारण कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में लाया गया है। यहां से हर्ष कुमार को PGI चंडीगढ़ रेफर किया जा रहा है। वह अफरा-तफरी में सिविल अस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंची, लेकिन तब तक हर्ष के बेटे की मौत हो चुकी थी। उसकी नाक से खून बह रहा था और कपड़े फटे हुए थे

सेक्टर 13 सब स्टेशन से जुड़े 13 फीडर प्रभावित: शहर के 28 फीडराें पर आज दो से तीन घंटे लगेगा बिजली कट

पार्टी के दौरान की फोटो।

पार्टी के दौरान की फोटो।

पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे आरोपी

कृष्णा गेट थाना पुलिस ने 21 जून 2022 को परिजनों और आरोपियों को पुलिस थाने में बुलाया था। यहां पुलिस ने हर्ष कुमार के परिजनों के समक्ष होटल मालिक समेत 14-15 आरोपियों से पूछताछ की थी। आरोपियों ने कहा कि हर्ष कुमार होटल की तीसरी मंजिल से गिरा था। शिकायतकर्ता ने कहा कि अगर उसका बेटा तीसरी मंजिल से गिरता तो शरीर पर कई जगह चोटें आती। हर्ष के कपड़े फटे हुए मिले थे। इतना ही नहीं, अभी तक हर्ष का मोबाइल बरामद नहीं हुआ था। कृष्णा गेट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302,120B के तहत केस दर्ज किया हुआ है।

 

खबरें और भी हैं…

.
एलोन मस्क स्टार्ट-अप न्यूरालिंक को मस्तिष्क प्रत्यारोपण के मानव परीक्षण के लिए अमेरिकी सरकार की अनुमति मिली

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *