कार-बाईक टक्कर में दो युवक घायल

160
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        नगर के पानीपत रोड स्थित पावरहाऊस के पास कार ने एक बाईक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गांव पाजू खुर्द निवासी मीनू (35) व बिट्टू (19) के रूप में हुई है।
दोनों घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार गांव पाजू खुर्द निवासी मीनू व बिट्टू बाईक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे कि पानीपत रोड पर पावरहाऊस के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाईक को टक्कर दे मारी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर लहुलुहान हो गए। वहीं बाईक के पार्टस भी टूटकर दूर-दूर जा गिरे।
वहीं घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना होते ही काफी तादाद में लोग मौके पर जमा हो गए और घायल युवकों को उठाकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
Advertisement