कवि ने बच्चों को लेखन की बारीकियों से अवगत करवाया

एस• के• मित्तल 
सफीदों,          नगर के राजकीय पीजी कालेज में शनिवार को लिटरेरी सोसायटी, ड्रामा क्लब और क्रिएटिव राइटिंग के तत्वाधान में ए टॉक टू द पोएट, पुस्तक विमोचन व रचनात्मक लेखन पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम में रोहतक के जाने-माने कवि नरेंद्र अत्री ने वर्कशॉप का संचालन किया।
कार्यक्रम का संयोजन डा. प्रदीप कुमार शर्मा ने किया। वहीं मंच संचालन अंग्रेजी विभाग से डा. रुचि भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख संचालक दुर्गा व तानिया, उपसंचालक सागर, पीआर हैड नवीन, ट्रेजर सुनील एवं सेक्रेटरी विजय रहे। कॉलेज प्राचार्य डा. तनाशा हुड्डा ने कवि नरेंद्र कुमार अत्री का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कवि नरेंद्र अत्री से सवाल-जवाब किए और उनसे उनके उत्तर जानकर अपनी जिज्ञासा शांत की।
कवि नरेंद्र अत्री ने विद्यार्थियों को लेखन की बारीकियों से अवगत कराया और उन्हें भविष्य में पुस्तक लेखन के आवश्यक पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में नरेंद्र अत्री की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथि को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। इस मौके पर डा. शंकर, डा. अंजू शर्मा, डा. नफे सिंह नेहरा, डा. प्रवीण शर्मा ,डा. जयविंद्र शास्त्री, ज्योति कवल व डा. शील आर्या मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!