उत्तरकाशी टनल में 8 दिन से फंसे 41 मजदूर: आज 8 एजेंसियां 5 जगह से बनाएंगी रास्ता, वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए हॉलैंड से आएगी मशीन

29
उत्तरकाशी टनल में 8 दिन से फंसे 41 मजदूर: आज 8 एजेंसियां 5 जगह से बनाएंगी रास्ता, वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए हॉलैंड से आएगी मशीन
Advertisement

 

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में आठ दिन से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए पांच तरफ से रेस्क्यू टनल बनाई जाएगी।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर से धंसी सिलक्यारा टनल में आठवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टनल का करीब 60 मीटर हिस्सा धंसने से इसमें 41 लोग फंसे हुए हैं।

चंडीगढ़ PGI में मरीज को इंजेक्शन लगाकर युवती फरार: गायनी वार्ड में स्टाफ बनकर पहुंची, महिला की तबीयत बिगड़ी; लव मैरिज के एंगल से जांच

7 दिनों में रेस्क्यू करने की चार मशीनें और तीन प्लान अब तक

.यमुनानगर में ट्रकों में आग से जिंदा जले 2 ड्राइवर: जगाधरी-पांवटा साहिब NH पर हादसा; एक में रोड मिक्चर, दूसरे में भरे थे आलू-गैस सिलेंडर

.

Advertisement