अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में आज शाम इस तरह रहेगा दृश्य
कुल्लू में श्रद्धा व आस्था का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय दशहरा ढालपुर मैदान में दोपहर बाद भगवान रघुनाथ की भव्य रथ यात्रा के साथ शुरू होगा। इस दौरान हजारों लोग अधिष्ठाता रघुनाथ का रथ खींचने व साथ चलने की रस्म अदा करेंगे। इस देव महाकुंभ में शामिल होने के लिए 200 से ज्यादा देवी-देवता बीती शाम तक कुल्लू पहुंच गए हैं। रथ यात्रा दोपहर करीब 4 बजे निकलेगी।
इससे पहले मेले में पहुंचे देवी-देवता भगवान रघुनाथ के दरबार