अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा, मामला दर्ज

117
App Install Banner
Advertisement

एस• के• मित्तल 

सफीदों,       सफीदों पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी गांव हाट के रूप में हुई। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रदीप गांव हाट के राजा वाली सड़क चौंक पर पहले बने ठेके शराब के पास काफी मात्रा में देशी अवैध शराब रखकर बेच रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे किसी तरह से काबू किया। पुलिस ने उसके पास से 3 गता पेटियों में  23 बोतल, 14 अध्धे व 14 पव्वे शराब ठेका देशी मार्का जगाधरी बरामद की। इस शराब को लेकर आरोपी प्रदीप से लाईसेंस दिखाने के लिए कहा तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement