अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ में श्रद्धालु हुए भक्तिमय

318
Advertisement

श्रीराम के आदर्श संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्रोत: पं. राममेहर शास्त्री

एस• के• मित्तल
सफीदों, वेदाचार्य दंडी स्वामी निगमबोध तीर्थ महाराज की सद्प्रेरणा से नगर की गुरूद्वारा कालोनी स्थित श्री हरि संकीर्तण भवन में श्रीराम चरिता मानस के अखंड़ पाठ का आयोजन किया गया।

SEE MORE:

डा. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव पर विचार गोष्ठी आयोजित

इस कार्यक्रम में पंडित राममेहर शास्त्री का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस आयोजन में बतौर मुख्य यजमान सतपाल बंसल व बबीता बंसल ने शिरकत की। मंदिर में नगर के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पहले पूजा-अर्चना की और उसके बाद संगीतमय श्रीराम चरित मानस का पाठ किया। अपने संबोधन में पंडित राममेहर शास्त्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श व चरित्र संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। भगवान श्रीराम का स्वरूप एक आदर्श पुत्र, भाई व मित्र के रुप में देखी जाती है। भगवत भजन व श्रीराम के नाम से आत्म सुकून प्राप्त होता है तथा वातावरण शुद्ध होता है। रामायण ऐसा ग्रंथ है, जिसे सुनने मात्र से ही आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से हमें नेक रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

आगजनी से हुए फसल में नुकसान को लेकर उपायुक्त ने खरल, पीपलथा व ढ़ाबी टेक सिंह का किया दौरा

Advertisement