अंबाला में ड्रग्स का सप्लायर काबू: 544 नशीले कैप्सूल बरामद; कोर्ट में आज पेशी, रिमांड लेगी पुलिस

 

 

हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने नशीले कैप्सूल समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।आरोपी की पहचान कुम्हार मंडी निवासी प्रवीण कुमार उर्फ विनय पुत्र चमन लाल के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी प्रवीण कुमार नशीले कैप्सूल और गांजा बेचने का धंधा करता है।

अंबाला में 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी: शातिर ठगों ने बातों में फंसाया; बोले-विदेश से आया है पार्सल

544 नशीले कैप्सूल बरामद

अंबाला कैंट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गौशाला चौक के नजदीक नाकाबंदी करते हुए आरोपी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने घर से एक्टिवा पर नंहेड़ा रेलवे फाटक की तरफ नशीले कैप्सूल बेचने जा रहा था। तलाशी लेने पर एक्टिवा की डिग्गी से एक पॉलिथीन बरामद हुआ, जिसमें SAMPFX के 50 पत्ते व Spas-Parvion Plus B के 18 पत्ते बरामद हुए। इन पत्तों में कुल 544 नशीले कैप्सूल मिले।

रेवाड़ी में NHM कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन: विधायक चिरंजीव राव के समक्ष उठाई मांग; लंबे समय से कर रहे संघर्ष

रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

अंबाला कैंट थाने में आरोपी प्रवीण कुमार के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। विदित हो कि पिछले दिनों नारायाणगढ़ थाना क्षेत्र में आरोपी हरदम सिंह से 96 कैप्सूल और 420 नशीली गोलियां बरामद की थी।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!