नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए आरोपी
हरियाणा के हिसार के बरवाला थाना के गांव पंघाल में पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नशे मे प्रयुक्त होने वाली दवा की 2400 गोलियां बरामद हुई। उसकी पहचान गांव पंघाल के सुनील कुमार के तौर पर हुई।
पुलिस टीम को देखकर भागने लगा
पुलिस को सूचना मिली थी एक युवक गारण रोड नजदीक बरवाला बाइपास के पास नशीली गोलियां बेचने के लिए आएगा। पुलिस ने बताए गए पते पर नाकाबंदी की। सामने से एक स्कूटी पर लड़का आता हुआ दिखाई दिया। सुनील कुमार पुलिस टीम को देखकर अपनी स्कूटी को मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू करके जल्दी से सख्ती से पूछताछ की।
स्कूटी की डिग्गी से बरामद हुई गोलियां
पुलिस ने नियमानुसार सुनील कुमार व उसकी स्कूटी की तलाशी ली। स्कूटी की डिग्गी से सफेद रंग का लिफाफा बरामद हुआ। जिसमें 240 पैकेट गोली मार्का ट्रामाडोल 100 MG थी। प्रत्येक पते के अन्दर 10 गोली होनी पाई गई। जिसकी गिनती करने पर कुल 2400 बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
.