हिसार में ईंट भट्टे पर मासूम से छेड़छाड़: वहीं काम करने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर पर आरोप, पुलिस के पहुंचने से पहले हुआ फरार

75
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा में हिसार जिले के गांव के नजदीक एक ईंट भट्टे पर रहने परिवार की 12 वर्षीय बच्ची के साथ एक व्यक्ति द्वारा साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार शाम की है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 पर दी। छेड़छाड़ का आरोप भट्टे पर ही काम करने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर पर लगे हैं। घटना के बाद से ही वह फरार है।

डीएसपी गीतिका जाखड़ के परिजनों पर एफआईआर: पिता- मां और भाई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का केस दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, एक परिवार हिसार के पास ईंट भट्‌टे पर मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार शाम को वहीं काम करने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर ने उनकी 12 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान आसपास के लोगों को पता चल गया। ग्रामीणों को आते देख वहां से बच्ची को छोड़ ड्राइवर फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।

 

खबरें और भी हैं…

.
नारनौल में PO की संपत्ति फ्रीज: कनीना सदर केस में भगोड़े रोशन लाल के मकान, प्लाट और खेत अटैच

.

Advertisement