हरी झंडी दिखा कॉलेज से राजघाट को विदा किया: नशा मुक्त हरियाणा के लिए पैदल यात्रा पर निकला छात्र

67
Quiz banner
Advertisement

एसडी कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र एवं वाईआरसी के कार्यकर्ता विकास कुमार ने खुद की भावना से प्रेरित होकर हरियाणा को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए यात्रा शुरू की है। यह यात्रा महात्मा गांधी की समाधि राजघाट दिल्ली से एसडी पीजी कॉलेज पानीपत तक पैदल निकाली जाएगी। यात्रा 12 फरवरी को कॉलेज में पहुंचेगी। यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनुपम अरोड़ा और कॉलेज में वाईआरसी प्रभारी डॉ. राकेश गर्ग ने दी। उनके साथ एनएसएस अधिकारी डॉ. संतोष कुमारी रही। जिन्होंने विकास को हरी झंडी दिखाकर कॉलेज से राजघाट के लिए विदा किया।

हरी झंडी दिखा कॉलेज से राजघाट को विदा किया: नशा मुक्त हरियाणा के लिए पैदल यात्रा पर निकला छात्र

प्रिंसिपल डाॅ. अनुपम अराेड़ा ने कहा कि इस माह की 22 तारीख को भी इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ द्वारा इसके जनरल सेक्रेटरी डॉ. मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन नशे के ऊपर हाेगा। छात्र विकास कुमार कुंडली, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समालखा आदि स्थानों से गुजरते हुए समाज और लोगों को नशे से दूर रहने बारे जागरूक और प्रेरित करेगा। प्रधान पवन गोयल ने बताया कि आज के समय की मांग है कि युवा सभी को अपने साथ लेकर चले और विकास ने इसी को लक्ष्य मान कर यह यात्रा शुरू की है।

 

खबरें और भी हैं…

.
सरपंचों के समर्थन में उतरी जजपा: भिवानी जिला प्रधान विजय सिंह ने ई-टेंडरिंग में खामियों को दूर करने की उठाई मांग

.

Advertisement