पानीपत. सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने चोरी की एक एक्टिवा सहित दो आरोपियों को असंध रोड नाके के पास से काबू किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू पुत्र श्रीराम निवासी सौदापुर व महेश पुत्र नत्थूराम निवासी नारायण गंज बदायू यूपी हाल किरायेदार सौदापुर पानीपत के रुप में हुई. आरोपियों से कि गई पुलिस पूछताछ में खुलाशा हुआ दोनो नशा करने के आदी हैं.
नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनो आरोपियों ने मिलकर एक्टिवा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया.
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया शनिवार को सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी. टीम को गुप्त सूचना मिली कि असंध रोड नाके के पास संदिग्ध किस्म के दो युवक एक एक्टिवा पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर दोनों आरोपियों को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त एक्टिवा 3 दिन पहले असंध रोड पर विर्क नगर से चोरी करने बारे स्वीकारा.
एक्टिवा चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औधोगिक में सीमा पत्नी विकास निवासी विर्क नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. सीमा ने थाना पुराना औधोगिक पुलिस को दी शिकायत में बताया था की 11 मई की रात उसने अपनी एक्टिवा को घर के बाहर खड़ी की थी. सुबह उठकर देखा तो एक्टिवा नही मिली. अज्ञात चोर एक्टिवा को चोरी कर ले गए. सीमा की शिकायत पर एक्टिवा चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना पुराना औधोगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Haryana police
FIRST PUBLISHED : May 16, 2022, 11:23 IST
.