नूंह. बच्चों की आपसी कहासुनी को लेकर हरियाणा के नूंह जिले के गांव सिंगार में दो पक्ष के लोग आपस मे भिड़ गए. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में जमकर लाठी, डंडे व पथराव हुआ. झगड़े के दौरान वहां उपस्थित कुछ लोगों ने झगड़े की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिससे पूरे जिले में इस झगड़े की चर्चाएं घूमती रही.
बताया जा रहा है कि इस झगड़े में लगभग आधा दर्जन लोग घायल भी हुए है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया. पुलिस घटना की कार्यवाही में जुट गई. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन भी लगी हुई थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईद पर्व के दौरान गांव सिंगार में दो बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. बच्चों की कहासुनी के बाद दोनों पक्षो में झगड़ा बढ़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ. झगड़े में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है.
झगड़े की सूचना पर बिछोर पुलिस मौके पर पहुची और झगड़े को शांत कराया. खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Haryana police
FIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 08:03 IST
.