हरियाणा CM के OSD दयाल की वापसी: 3 दिन में ही CM विंडों की जिम्मेदारी फिर मिली, ब्यूरोक्रेसी में हलचल तेज

95
Advertisement

हरियाणा CMO में फिर बदलाव कर दिया गया है। CM मनोहर लाल खट्‌टर के OSD भूपेश्वर दयाल की फिर से वापसी हो गई है। उन्हे CMO में पुरानी CM विंडो की जिम्मेदारी दी गई है। रिटायर्ड IAS देवेंदर सिंह अब सिंचाई विभाग के सलाहकार का ही कामकाज देखेंगे। अन्य अधिकारियों के कामकाज में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। दयाल की वापसी से ब्यूरोक्रेसी में हलचल तेज हो गई है।

जींद के खटकड़ में नेशनल हाइवे जाम: रोडवेज बसें न रोकने पर छात्रों का गुस्सा फूटा; बोले-बाइपास से जाते हैं ड्राइवर

IAS दविंदर सिंह को रिटायर होने के बाद सिंचाई विभाग के सलाहकार लगाए गए थे। अब वापस वह उसी काम को देखेंगे।

IAS दविंदर सिंह को रिटायर होने के बाद सिंचाई विभाग के सलाहकार लगाए गए थे। अब वापस वह उसी काम को देखेंगे।

केंद्रीय नेता के हस्तक्षेप की चर्चा
दयाल की वापसी को लेकर केंद्रीय नेता के हस्तक्षेप की चर्चाएं हरियाणा ब्यूरोक्रेसी और सियासी गलियारों में चल रही हैं। कुछ अधिकारियों का कहना है कि CM के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दयाल के करीबी रिश्तेदार की वजह से कोई नाराजगी चल रही थी, लेकिन माफी मांगने और पूर्व केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दयाल की वापसी हुई है।

कनीना में 2 अवैध टू व्हीलर पार्किंग सील: रेवाड़ी रोड पर नगर पालिका की कार्रवाई, नोटिस के बावजूद नहीं की बंद

CMO के अफसरों को दी गई जिम्मेदारियां…

CM के प्रिंसिपल OSD दफ्तुआर दे चुके इस्तीफा
इससे पहले हरियाणा CM मनोहर लाल खट्‌टर के प्रिंसिपल OSD नीरज दफ्तुआर अचानक इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में मिला सरकारी निवास भी खाली कर दिया। 2014 में सरकार बनने के बाद 2015 में उनकी इस पद पर नियुक्ति की गई थी।

 

खबरें और भी हैं…

.
कनीना में 2 अवैध टू व्हीलर पार्किंग सील: रेवाड़ी रोड पर नगर पालिका की कार्रवाई, नोटिस के बावजूद नहीं की बंद

.

Advertisement