हर सरकार में वैश्य समाज की हो रही है लगातार अनदेखी: बजरंग दास गर्ग कहा: वैश्य समाज अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी लेकर रहेगा 1 को जींद में होने वाली वैश्य संकल्प रैली का दिया निमंत्रण

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि देशभर के वैश्य समाज की संस्था अग्रोहा धाम के नेतृत्व में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में जुटी हुई है। महाराजा अग्रसेन जी ने गरीब व जरूरतमंद की मदद करते हुए समाजवाद को बढ़ावा दिया छोटे-बड़े की खाई को खत्म करने का काम किया।
इतना ही नहीं उनकी नगरी में कोई भी गरीब व्यक्ति आता था उसे हर घर से एक ईंट व एक मुद्रा देने का नियम लागू करके देश में इतिहास बनाने का काम किया। गरीब व्यक्ति ईट से अपना मकान बना लेता था व मुद्रा से व्यापार करके अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर लेता था। वे रविवार को नगर के लोक निर्माण विश्राम गृह में वैश्य समाज और व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब अग्रोहा नगरी में भयंकर अकाल पड़ा तो उस समय महाराजा अग्रसेन  ने अपने सारे धन व अन्न के भंडार जनता के लिए खोल दिए ताकि उनकी नगरी में कोई भी भूखा ना रह सके।
\
महाराजा अग्रसेन त्याग की मूर्ति थे जिन्हें सदियों-सदियों तक याद किया जाएगा। बजरंग दास गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज को ओर ज्यादा मजबूत करने के उद्देश्य से अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन तीनों संस्थानों द्वारा जींद में 1 अक्टूबर को वैश्य संकल्प रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में उड़ीसा के  महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल व पूर्व राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चंद्र व अन्य नेता भाग लेंगे। जिसमें भारी संख्या में वैश्य समाज के लोग परिवार सहित हिस्सा लेंगे। रैली में समाज के संगठन को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में सबसे प्रभावशाली समाज होने के बावजूद भी केंद्र व हर राज्यों की सरकारों व राजनीतिक पार्टियों द्वारा समाज के व्यक्तियों की अनदेखी की जा रही है जब किसी राजनीतिक पार्टी को आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है तो पार्टी वैश्य समाज को भामाशाह की औलाद कहकर  उनसे चंदा लेती है मगर जब राज्यसभा, लोकसभा व विधानसभा में टिकट देने की बात आती है तो राजनीतिक पार्टी वैश्य समाज के हमारे प्रतिनिधियों की पूरी तरह से अनदेखी करती है जो उचित नहीं है।
वैश्य समाज अब जाग चुका है। हरियाणा में पहले अग्रवालों के 18 विधायक होते थे और 2 बार अग्रवाल समाज के हरियाणा में मुख्यमंत्री भी बन चुके हैं मगर अब राजनीतिक पार्टी वैश्य समाज को सिर्फ अपने स्वार्थ व चंदा लेने के लिए इस्तेमाल करती है, जो उचित नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को वैश्य समाज को ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक हिस्सेदारी देनी चाहिए, जो वैश्य समाज का हक भी बनता है। यहां तक कि वैश्य समाज का बच्चा 95 प्रतिशत नंबर लेने के बावजूद भी उसे सरकारी नौकरी व कॉलेज में दाखिला लेने के लिए धक्के खाने पड़ते हैं और 45 प्रतिशत वाले बच्चों को सरकारी नौकरी व कॉलेज में दाखिला मिल जाता है। सरकार को वैश्य समाज के बच्चों को सरकारी नौकरियों में पूरी हिस्सेदारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफीदों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपनी घोषणा के अनुसार पैरा मेडिकल कॉलेज बनवाने का काम जल्द शुरू करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!