हमला करके जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

121
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सफीदों पुलिस ने हमला करके जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव हरिगढ़ निवासी संदीप ने कहा कि मैं अपने ताऊ के लड़के राजबीर सिंह के साथ उसके घर के आगे बातचीत कर रहा था कि इतने में मेरा चाचा सुरजमल व उसके लड़के विरेंद्र व नरेंद्र मोटरसाईकल पर सवार होकर आए और मेरे ऊपर लाठी व तेजधार हथियार से हमला बोल दिया।

गांव सिंघपुरा में हुआ नि:शुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन रक्तदान शिविर में 97 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान  

इस हमले में मैं बुरी तरह से घायल होकर नीचे गिर गया। मेरे ताऊ का लड़का राजबीर ने मुझे छुड़वाने के लिए शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर काफी सारे लोग मौके पर आ गए। लोगों को आता देखकर तीनों आरोपी अपने-अपने हथियारों सहित मोटरसाईकल पर सवार होकर मौके से भाग गए और जाते -जाते जान से मारने की धमकी दे गए। आरोपियों ने एक रंजिश के तहत उस पर इस हमले को अंजाम दिया है।

हरियाणा के कॉलेजों में दाखिले का एक और मौका: यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए खुला पोर्टल; 25 से 30 सितंबर तक आवेदन

घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जींद रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323, 324, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement