हत्या के प्रयास में दूसरा आरोपी भी पुलिस ने किया काबू

 

एस• के• मित्तल
जींद, गीता कॉलोनी गोहाना निवासी सुनील को जान से मारने का प्रयास करने के आरोप में जींद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। बता दें कि आरोपी ने 2021 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था।

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में हुआ स्कूली बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित 20 दिवसीय कार्यशालाओं का समापन कार्यक्रम

गौरतलब है कि 22 मई 2021 को गांव सुल्तानपुर जिला हिसार निवासी आजाद नामक व्यक्ति ने थाना सदर जींद में शिकायत दर्ज करवाई कि वह एटीसी कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्य करता है और जींद में वेलकम नाम से होटल चलाता है जिसमें प्रदीप वासी बुड्ढा खेड़ा व चेतन वासी झाड़ोद राजस्थान उसके पार्टनर है। 21 मई 2021 को टावर साइट पर सुनील वासी सिवाना माल हाल वासी गीता कॉलोनी गोहाना के साथ साइट डाउन करने को लेकर उसकी मामूली कहासुनी हो गई थी। जिस रंजिश में 22 मई को वह अपने चार–पांच अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे व लोहे की रॉड सहित उनके होटल वेलकम में घुस आए।

केंद्र सरकार आज लांच करेगी अपना ई-कामर्स प्लेटफार्म, देश के पांच बड़े शहरों से होगी शुरुआत, छोटी से लेकर बड़ी चीजों की हो सकेगी खरीद फरोख्त

आते ही सुनील ने लोहे की रॉड से उसकी सिर पर चोट मारी व अन्य ने लाठी-डंडों से उसके पैरों पर हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने चेतन व प्रदीप को भी चोट मारी। शोर मचाने पर सभी वहां से फरार हो गए और जाते-जाते गाड़ी के शीशे तोड़े व जान से मारने की धमकी भी दी। जिस शिकायत पर थाना सदर जींद में हत्या का प्रयास करने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील वासी गीता कॉलोनी गोहाना को आजाद वासी सुल्तानपुर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसे अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है

केंद्र सरकार आज लांच करेगी अपना ई-कामर्स प्लेटफार्म, देश के पांच बड़े शहरों से होगी शुरुआत, छोटी से लेकर बड़ी चीजों की हो सकेगी खरीद फरोख्त

जिस दौरान उससे पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद की जानी है व उसके अन्य साथियों का पता कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में आरोपी सुनील वासी रिठाल जिला सोनीपत को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!