स्कूल से सामान चोरी, मामला दर्ज

51
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      उपमंडल के गांव मलिकपुर स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में अज्ञात चोर सेंध लगाकर वहां से सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने स्कूल के हैड मास्टर सुधीर की शिकायत के पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में हैड मास्टर सुधीर ने कहा कि सुबह जब वह विधालय में आया तो पाया कि विद्यालय के कार्यालय कक्ष व रसोई घर के ताले टूटे हुए व दरवाजे खुले हुए पड़े थे और अंदर का सारा सामान उथल-पुथल पड़ा था।
चोर स्कूल से 2 सिलेंडर, 50 किलोग्राम गेंहू, मिड डे मिल के बर्तन ले गए है। इसके अलावा सरकारी रिकार्ड के साथ छेड़खानी की गई है। हैड मास्टर ने बताया कि स्कूल में चौकीदार की सुविधा नहीं है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement