स्कूल में बाल भारती एवं कन्या भारती का हुआ गठन

127
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      नगर के खानसर चौंक स्थित स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर स्कूल में बाल भारती एवं कन्या भारती का गठन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य रूचि कंसल ने की। इस कार्यक्रम में विद्या भारती एवं हिंदू शिक्षा समिति हरियाणा के नियमों के विद्यालय में बालभारती संसद बनाई गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर हिमांशु एवं उपाध्यक्षा खुशी को बनाया गया।
नियुक्ति के उपरांत दोनों बच्चों को उनका कार्यभार सौंप दिया गया। दोनों बच्चे अपनी टीम के साथ पूरा वर्ष विद्यालय के सुचारित रूप से संचालन में अपना सहयोग देंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य रुचि कंसल ने बच्चों को बाल संसद के विषय में अवगत कराया तथा शपथ ग्रहण करवाया। अपने संबोधन में रूचि कंसल ने कहा कि बाल संसद के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं चुनाव पद्धति से अवगत होते हैं। विद्या भारती की यह योजना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Advertisement