सुंदर ब्रांच नहर पर लकड़ी बीनने गई लड़की पाव धोते समय में नहर में डूबी पुलिस व ग्रामीण द्वारा मौके पर तलाशी अभियान जारी

49
Advertisement

एस• के• मित्तल 

सफीदों,      गांव सिवाना माल सुंदर ब्रांच नहर पटरी पर दादी के साथ लकड़ी बीनने गई युवती नहर में डूब गई। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण तथा सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को नहर में तलाशा जा रहा है। गांव सिवाना माल निवासी कोमल 17 अपनी दादी के साथ गांव के निकट से गुजरने वाली सुंदर ब्रांच नहर पर लकड़ी बीनने गई हुई थी।
कोमल जब नहर के किनारे पर पांव धो रही थी। उसी दौरान कोमल पांव फिसल गया और वह नहर में डूब गई। कोमल की दादी द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। जिसकी घटना पुलिस को भी दी गई। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सुंदर ब्रांच नहर में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। सरफाबाद चौकी प्रभारी दिलबाग ने बताया नहर में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। पाव धोते समय लड़की का पांव फिसल गया था और वह नहर में डूब गई।
Advertisement