सीआईए ने सरेआम सट्टा खाईवाली करते एक को किया काबू

203
Advertisement

 

आरोपी से 3540 रुपए की नकदी बरामद

 

एस• के• मित्तल      

सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने इंचार्ज आशीष कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गांव रोहड़ से सट्टा की खाईवाली करते हुए एक युवक को काबू किया है।

बीजेपी महिला मंडलाध्यक्ष रामरती ने उत्कृष्ट समाजिक कार्यों के लिए उडान ग्रुप महिला विंग को किया सम्मानित… देखिए लाइव…

आरोपी के कब्जे से 3540 रुपए की राशी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलवंत निवासी रोहड के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों इंचार्ज पीएसआई आशीष कुमार ने बताया कि अपराधों की रोकथाम हेतु सीआईए सफीदों की टीम गांव रोहड की फिरनी पर मौजूद थी कि एएसआई विनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुलवंत निवासी रोहड सट्टा खाईवाली का काम करता है। इस समय वह गांव के बीच चौराहे पर वीटा डेयरी के सामने गली में सरेआम नंबरों पर सट्टा लगा रहा है।

Tata Motors की Curvv इलेक्ट्रिक SUV से उठा पर्दा, शानदार डिजाइन के साथ हैं कई बेहतरीन फीचर्स, तस्वीरों में देखिए इसकी खासियत

सीआईए की टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची व 3540 रुपए की सट्टा राशी बरामद हुई। आरोपी कुलवंत के खिलाफ थाना सदर सफीदों में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement