सीआईए ने दो उद्घोषित अपराधियों को किया काबू

167
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सीआईए स्टाफ ने पिल्लुखेडा मण्डी व गांव जमाल (सिरसा) से 2 उद्घोषित अपराधियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजबीर उर्फ राजा खान निवासी भुरायण रोड पिल्लुखेडा मण्डी व पवन कुमार निवासी गांव जमाल जिला सिरसा के रूप में हुई है।

नूंह में 25 हजार का इनामी वसीम उर्फ बोलर काबू: देसी कट्‌टा व एक रौंद बरामद; हिंसा के आरोपियों की तलाश में थी पुलिस

सफीदों सीआईए इंचार्ज एएसआई कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने 2 उद्घोषित अपराधियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पवन कुमार निवासी गांव जमाल जिला सिरसा व आरोपी राजबीर उर्फ राजा खान निवासी भुरायण रोड पिल्लुखेडा मण्डी के खिलाफ थाना शहर सफीदों में धारा 174ए के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हांसी में मिला युवक का गला सड़ा शव: 3 दिनों से घर से था लापता; कचेहरी से बदबू उठने पर चला पता

 

Advertisement