सांसद रमेश कौशिक एक अक्तुबर को गांवों में करेंगे जनसंवाद सांसद खुला दरबार लगाकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

147
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      सोनीपत लोकसभा के सांसद रमेश कौशिक एक अक्तुबर को उपमंडल सफीदों के डिडवाडा, खेडा खेमावती, मलार, हाट व ऐंचरा खुर्द गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
यह जानकारी सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने देते हुए बताया कि सोनीपत लोकसभा के सांसद रमेश चंद्र कौशिक सुबह 11 बजे राजकीय प्राथमिक स्कूल डिडवाड़ा, दोपहर 12 बजे राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल खेडा खेमावती, दोपहर बाद एक बजे राजकीय उच्च विद्यालय मलार तथा दो बजे राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल हाट व दोपहर बाद 3 बजे राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल ऐंचरा खुर्द में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनेंगे। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारी के साथ कार्य करें।
Advertisement