सफीदों बस स्टैंड से शुरू हुआ रोहतक के लिए बस का संचालन

3
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,  सफीदों से रोहतक के लिए चलने वाली बस का शनिवार को नगर के बस स्टैंड से शुभारंभ किया गया। बस को भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भाजपा नेता विजय सैनी व बस अड्डा प्रबंधक वीरेंद्र स्वामी विशेष रूप से मौजूद रहे। बता दें कि यह बस सफीदों से सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और गांव हाट, बागडू व गोहाना होते हुए करीब 9 बजे रोहतक पहुंचेगी।
अपने संबोधन में राजू मोर ने कहा कि इस बस के चलने से नागरिकों को काफी फायदा होगा, क्योंकि सफीदों क्षेत्र से काफी लोग रोहतक नौकरी, अन्य कार्यों व इलाज के लिए पीजीआई जाते है। इसके अलावा शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी बच्चे रोहतक जाते हैं। इस बस के ना चलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। राजू मोर ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए इस बस को शुरू करवाने के लिए उन्होंने जींद के रोडवेज महाप्रबंधक कमल चहल से आग्रह किया था। जिस पर इस बस का संचालन शुरू हो सका है।
इस मौके पर पार्षद दीपक चौहान, पार्षद रामभरोसे, सक्षम भाटिया, विशाल मदान, मुकेश लुदाना, विकास सैनी व सरोज सैनी मौजूद थे।
Advertisement