विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से रहें सावधान

140
Advertisement
एस• के • मित्तल 
सफीदों, सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की और से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर ले।
एसडीएम ने कहा कि सफीदों प्रशासन की ओर से इस बारे में लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं, इसलिए सभी युवाओं ने अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए।
Advertisement