रोहतक में शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग: बाल-बाल बचा परिवार, लाखों का नुकसान, 2 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

रोहतक की जगदीश कॉलोनी के एक मकान में लगी आग

हरियाणा के रोहतक स्थित जगदीश कॉलोनी में शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक मकान में आग लग गई। जिस कारण मकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रहीं की इस आगजनी की घटना में कोई जान हानि नहीं हुई और पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।

अब मर्सिडीज इस्तेमाल नहीं करेंगे अनिल विज: हरियाणा गृहमंत्री की चीफ सेक्रेटरी को चिट्‌ठी- दूसरी कंपनी की गाड़ी दें, शॉकर टूटने के बाद फैसला

रोहतक की जगदीश कॉलोनी के एक मकान में लगी आग पर काबू पाने पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार जगदीश कॉलोनी निवासी हितेश खुराना के मकान में शुक्रवार करीब आधी रात को आग लग गई। आग लगने के कारण घर का सामान जलकर राख हो गया। जिसके कारण करीब 10-12 लाख रुपए का नुकसान हुए है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किए।

रोहतक की जगदीश कॉलोनी के एक मकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए पानी डालते हुए

रोहतक की जगदीश कॉलोनी के एक मकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए पानी डालते हुए

शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण
प्राथमिक दृष्टि से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी इतनी भड़की कि पूरा घर जलने लगा। जब तक वे आग पर काबू पाते, उससे पहले तो आग की लपटे तेज हो गई। वहीं आग को बढ़ता देख आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

फतेहाबाद में दुष्कर्मी को 20 साल कैद: नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया, कोर्ट ने 8 हजार जुर्माना भी लगाया

दो गाड़ियों ने पाया काबू
जगदीश कॉलोनी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन एक गाड़ी नियंत्रण नहीं पा सकी, इसलिए दूसरी गाड़ी को भी वहां बुलाना पड़ा। दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रोहतक की जगदीश कॉलोनी के एक मकान में लगी आग पर काबू पाने पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी

रोहतक की जगदीश कॉलोनी के एक मकान में लगी आग पर काबू पाने पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी

जगदीश कॉलोनी में लगी आग
– आर्य नगर थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि जगदीश कॉलोनी में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसका कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि आगजनी के कारण किसी जान की हानि नहीं हुई। वहीं समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर का सामान जल गया।

 

खबरें और भी हैं…

.मंगल ग्रह पर 4 साल के मिशन के बाद नासा औपचारिक रूप से मार्स इनसाइट लैंडर को रिटायर करता है

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!