रोहतक में एक नाबालिग ने पिता की डाट के बाद घर छोड़ दिया। स्कूल से शिकायत आने के बाद अध्यापकों के सामने ही पिता ने बेटे को डाट मारी थी। जिसके बाद नाबालिग बेटा घर से मोटरसाइकिल लेकर चला गया और वापस लौटकर नहीं आया। जिसके बाद परिवार वालों ने तलाश शुरू की और पुलिस को शिकायत दे दी।
रोहतक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा पड़ोस के एक गांव के प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। उसके बेटे की उम्र 15 साल 8 महीने है। उसके बेटे की स्कूल से शिकायत आई थी। जिसके बाद उसका पिता स्कूल में पहुंच गया। जहां पर स्कूल ने उसके बेटे की शिकायत की तो अध्यापकों के सामने ही पिता ने डाल लगा दी।
मोटरसाइकिल पर गया था बेटा
इसके बाद उसका बेटा छुट्टी होने के बाद घर आ गया। वहीं घर आने के बाद मोटरसाइकिल लेकर घर से चला गया। लेकिन उसका बेटा वापस घर पर लौटकर नहीं आया। इसका पता लगने के बाद उन्होंने बेटे की तलाश की, लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।