रोडवेज में महिला के बैग से कैश-आभूषण चुराए: नारनौल से नांगल चौधरी जाने के लिए बैठी; पास खड़े 4 लोगों पर शक

103
Quiz banner
Advertisement

 

चरखी दादी डिपो की बस में बैठी थी महिला।

हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी की एक महिला के साथ बस के अंदर चोरी की घटना हो गई। चोर उसके बैग में से 35 हजार रुपए के अलावा सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पीड़ित महिला ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बहादुरगढ़ में महिला पुलिस कर्मी की संदिग्ध मौत: मां बोली- सिर में था दर्द, दवा के धोखे में निगला जहरीला पदार्थ

नांगल चौधरी की महिला रेखा कुमारी गत दिवस अपने मायके महेंद्रगढ़ के गांव झिंगावन से नांगल चौधरी जा रही थी। इस दौरान वह नारनौल बस अड्डे से हरियाणा रोडवेज के दादरी डिपो की बस में नांगल चौधरी जाने के लिए बैठी। जब वह बस में बैठी तो बस चलने पर तीन से चार आदमी उसके एक बैग के पास आकर खड़े हो गए थे। बस के महावीर चौक पहुंचने पर वह सभी आदमी बस से उतर गए।

उतरते समय उन्होंने उसके लड़के को चुप रहने का इशारा भी किया। जब वह नांगल चौधरी अपने ससुराल पहुंची तो उसने बैग खोलकर देखा। तब बैग में से उसके गले का सोने का हार, एक सोने का टीका, 2 जोड़ी सोने की कानों के टॉप्स के अलावा 35 हजार रुपए गायब मिले। इस पर उसने वापस नारनौल आकर पुलिस में शिकायत दी।

 

खबरें और भी हैं…

.

सोनीपत में जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार: पुगथला में एक व्यक्ति के सिर में किया था प्रहार; कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
.

Advertisement