रेसर्स ने दिखाए हवाई करतब: मोटर रेसिंग लीग में 6 टीमों ने लिया हिस्सा, विजेता को मिले 41 लाख रुपए

6
रेसर्स ने दिखाए हवाई करतब:  मोटर रेसिंग लीग में 6 टीमों ने लिया हिस्सा, विजेता को मिले 41 लाख रुपए
Advertisement

 

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) सीजन-1 का पहला लेग 28 जनवरी को पुणे और दूसरा लेग 11 फरवरी को अहमदाबाद में हुआ। फाइनल 25 फरवरी को बेंगलुरू में खेला गया। बिग रॉक मोटर स्पोर्ट की टीम ने हर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब जीता। टीम को 41 लाख रुपए मिले।

रेसर्स ने दिखाए हवाई करतब: मोटर रेसिंग लीग में 6 टीमों ने लिया हिस्सा, विजेता को मिले 41 लाख रुपए

 

लीग के पहले सीजन में छह टीमों ने हिस्सा लिया। हर टीम में 8-8 रेसर शामिल रहे। पहला सीजन चार कैटेगरी- 450cc इंटरनेशनल, 250cc इंटरनेशनल, 250cc इंडिया-एशिया मिक्स और 85cc जूनियर इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी में खेला गया। फाइनल को देखने के लिए 8 हजार से ज्यादा लोग एरिना पहुंचे।

 

.पूर्व सैनिक का लिवर ट्रांसप्लांट करने डॉक्टर्स एयरलिफ्ट: वायुसेना ने शॉर्ट नोटिस पर डोर्नियर भेजा; लिवर लेने दिल्ली से पुणे पहुंची टीम

.

Advertisement